देहरादून : उत्तराखंड में आज पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के मुताबिक, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी, तेज बौछारें और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बुधवार पांच जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इस दौरान सतही हवाएं चल सकती हैं। वहीं, देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के सभी जिलों को येलो अलर्ट पर रखा है और खराब मौसम के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है।