Search
Close this search box.

उत्तराखंड : गर्मी के बढ़ते पारे के साथ ही डेंगू का भी प्रकोप बढ़ता जा रहा है.. ऐसे करें बचाव

उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने देहरादून के उन इलाकों में डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिन इलाकों में डेंगू का खतरा सबसे ज्यादा है. राजधानी देहरादून में डेंगू फैलने वाले हॉटस्पॉट की पहचान कर ली गई है और उन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

वर्ष 2023 की स्थिति से सबक लेते हुए दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू की रोकथाम की तैयारी शुरू कर दी गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि दून अस्पताल डेंगू के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए अस्पताल में पहले से ही अलग वार्ड की व्यवस्था की गयी है. ताकि भविष्य में किसी भी डेंगू मरीज को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

डेंगू मलेरिया से बचने के  उपाय
  1. घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी जमा न होने दें। अगर गमलों या टायरों में पानी भर जाए तो उसे तुरंत निकाल दें। इन दिनों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  2. अगर कूलर में पानी है तो उसमें मिट्टी का तेल डाल दें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।
  3. पानी की टंकियों को खुला न छोड़ें, उन्हें अच्छी तरह ढककर रखें।
  4. इन दिनों जितना हो सके पूरी आस्तीन और पैरों को ढकने वाले कपड़े पहनें। बच्चों को मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाकर ही बाहर भेजें।
  5. बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

👉 यह भी पढ़ें : उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन जिलों में बारिश की चेतावनी, मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा का अलर्ट

Leave a Comment