Haldwani : निर्वाचन विभाग से हर 2 घंटे में आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, नैनीताल जिले में 59.10 फीसदी मतदान हुआ है. जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि सुबह तक एमबीपीजी स्थित निर्वाचन कार्यालय और दूरस्थ क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियां पहुंचनी शुरू हो गई हैं। पोलिंग पार्टियां भी यहां पहुंच जाएंगी और मतदान के सही आंकड़े भी सुबह तक पता चल जाएंगे।
इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मिलने के बाद सुबह स्ट्रांग रूम को सील कर दिया जाएगा और उसकी तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न करायी गयी.