Uttarakhand : लोकसभा चुनाव के दौरान काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में आज वोटिंग के दौरान एक युवक द्वारा वोटिंग करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई और बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर डिलीट कर दिया गया और मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी फरमान पुत्र अब्दुल सलाम ने लोकसभा चुनाव में वोट डालते हुए अपना एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था. जिसके बाद कुंडा थाना पुलिस हरकत में आई और आदेश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे थाने ले आई और फेसबुक पर अपलोड किए गए उक्त पोस्ट को डिलीट करवा दिया. मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.