Search
Close this search box.

Haldwani News: हल्द्वानी और आस – पास में आवारा जानवरों से परेशानी जल्द खत्म होगी, ये रहेगा DM का एक्शन प्लान

Haldwani News | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News:  जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरूवार को शीशमहल में संचालित अस्थाई गौशाला एवं गंगापुर कबरवाल में बन रही नगर निगम हल्द्वानी की स्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मैदानी इलाकों में आवारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम हो रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं से फसलों आदि को नुकसान हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन काफी समय से गौशाला निर्माण के लिए प्रयास कर रहा था. कहा कि जब तक स्थाई गौशाला का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक शीशमहल में अस्थाई गौशाला बनाकर शहर की समस्या का तत्काल समाधान किया जा सकता है। उन्होंने नगर निगम को गौशाला में पानी एवं चारे, अलाव एवं अस्थाई शेड की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: बाल्टी से मार- मार कर युवक की हत्या करि, पूरी घटना CCTV में हुई कैद…

हल्दूचौड़ गंगापुर कंडवाल में 4.26 हेक्टेयर भूमि में नकल के निरीक्षण के अनुसार नगर आयुक्त को नकल का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. जिसमें शेड, पीने के पानी के लिए कुआं, ट्यूबवेल टैंक, मवेशियों के लिए चारे और भूसे का भंडारण के साथ-साथ समुद्र के इलाज के लिए डिस्पेंसरी आदि की व्यवस्था होगी। फिलहाल चर्च का काम प्रगति पर है। इन दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए गोवंश से संबंधित पेंटिंग की दिशा में काम करने के निर्देश नगर निगम को दिए गए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र के किसानों की मांग के अनुरूप मिनी सचिवालय से गुल मार्मेट तक कार्ययोजना बनाकर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : इस गाऊँ में बाघ ने बनाया महिला को निवाला

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment