Search
Close this search box.

Haldwani News: यहाँ अज्ञात हमलावरों ने आग सेक रहे युवक की पीठ में मारी गोली, इलाके में हड़कंप…

Haldwani News | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Haldwani News: रामपुर रोड जीतपुर नेगी में अज्ञात हमलावर ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद युवक को पास के मेडिकल स्टोर में ले जाया गया. जहां उसकी मरहम पट्टी की गई। इसके बाद जब युवक घर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी पीठ के पास गोली मारी गई है. खून बहने के बाद उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे। जहां से टीपी नगर पुलिस को सूचना दी गई।

आज टीपी नगर चौकी प्रभारी सुशील कुमार कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कुछ देर बाद कोतवाल उमेश मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जीतपुर नेगी निवासी बिशु फास्ट फूड की दुकान के पास आग सेंकते हुए सूप पी रहा था. तभी वह अचानक उठा और बोला कि उसे पीठ में गोली मारी गयी है. आनन-फ़ानन में उन्हें मेडिकल सेंटर ले जाया गया और मरहम-पट्टी की गई. इसके बाद एक युवक उसे घर छोड़ गया।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : इस गाऊँ में बाघ ने बनाया महिला को निवाला

घर पर भी जब उसे रक्तस्राव होने लगा तो वह सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचा जहां आज डॉक्टरों ने उसकी पीठ से गोली निकाल दी। डॉक्टरों का कहना है कि गोली दूर से मारी गई है, इसलिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि बिशू जीतपुर नेगी में किराए पर रहता है। लेकिन गोली कहां से चली और किसने चलाई यह किसी ने नहीं देखा. उस दौरान किसी के भागने या किसी वाहन से निकलने की आवाज तक नहीं आई।

 

पुलिस का मानना है कि गोली दूर से मारी गई है। क्योंकि गोली चलाने वाले को किसी ने नहीं देखा. ये बड़े आश्चर्य की बात है. पुलिस ने आसपास के लोगों और रेहड़ी-पटरी वालों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: बाल्टी से मार- मार कर युवक की हत्या करि, पूरी घटना CCTV में हुई कैद…

बता दें कि जीतपुर में शाम के वक्त सड़क किनारे शराब पार्टी का आयोजन होता है, जो काफी दिनों से चल रहा है. हर शाम स्मैकिए और नशेड़ी सड़कों पर नाचते नजर आते हैं। आए दिन नशेड़ी आपस में झगड़ते नजर आते हैं। टीपी नगर चौकी प्रभारी सुशील जोशी का कहना है कि युवक की पीठ पर गोली लगी है, वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है। जब उससे पूछताछ की गई तो वह यह भी स्पष्ट नहीं बता सका कि गोली उसे कैसे लगी। आज उन्होंने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन घटना के संबंध में कोई ठोस सबूत नहीं मिल सका। फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है। पुलिस जांच में जुटी है.

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: हल्द्वानी और आस – पास में आवारा जानवरों से परेशानी जल्द खत्म होगी, ये रहेगा DM का एक्शन प्लान

Leave a Comment