Search
Close this search box.

मौसम खबर : अगले तीन दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

मौसम खबर : राज्य में अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बदलने वाला है, 1, 2 और 3 मार्च को राज्य में अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की गतिविधियां होने वाली हैं। 1 मार्च की शाम से विशेषकर चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने इस दौरान पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की भी आशंका जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, कल रात से मौसम में बदलाव होगा और अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बिजली की गतिविधियां देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि 2 मार्च से यह गतिविधि और बढ़ने वाली है और पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, इसके अलावा मैदानी और पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

 

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News : अब ऑनलाइन होगी समाज कल्याण विभाग की सभी पेंशन, जाने पूरी खबर

Leave a Comment