Uttarakhand Weather (हलद्वानी) : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है। उम्मीद है कि बारिश से इन जिलों में तापमान में गिरावट आएगी. इधर हल्द्वानी में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को दिन में हलद्वानी में तेज धूप रही। हालांकि, हल्के बादल भी छाए रहे। अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया है.