Uttarakhand Weather Update देहरादून: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्री-मानसून बारिश के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे पूरे प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में पहुंच जाएगा।
उत्तराखंड में गर्मी का कहर अब थम गया है, तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, लू और गर्म हवाओं का असर भी अब कम हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश से मौसम सुहाना है, मैदानी इलाकों में भी मौसम लुकाछिपी खेल रहा है। प्रदेश में चक्रवाती प्रवाह और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव आया है। बादल छाने और हल्की हवाओं के कारण सुबह-शाम ठंडक बनी हुई है, जबकि दिन में मौसम सुहाना है। मौसम का यह मिजाज अगले कुछ दिनों तक बने रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं और सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग ने 24 जून से पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, खास तौर पर चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।