Search
Close this search box.

Uttarakhand weather update : मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update | Weather News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand weather update : मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 25 सितंबर को प्रदेश के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट है। शेष जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

 

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश भर में उमस भरी गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। सामान्य तापमान में पांच से छह डिग्री की बढ़ोतरी होने से मैदान से लेकर पहाड़ों तक गर्मी खूब परेशान कर रही है। बुधवार को मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों के साथ ही प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। तापमान में कमी आने से राहत की उम्मीद है।




मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज बुधवार 25 सितंबर को प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। इन सभी जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, देहरादून, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।




मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 26 सितंबर के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के सभी 13 जिलों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 26 और 27 सितंबर को प्रदेश में मानसून की सक्रियता तेज रहेगी। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के साथ ही मैदानी इलाकों में भी अच्छी बारिश की संभावना है।




⇒ यह भी पढ़ें : Rudraprayag News : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के पास एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया

Leave a Comment