Search
Close this search box.

उत्तराखंड मौसम : उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी तेज बारिश का रेड अलर्ट

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड मौसम : आज शनिवार को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के कई दौर हो सकते हैं। जिससे नालों और झरनों के तेज बहाव से खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में मौसम विज्ञानियों ने इन इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 15 जुलाई तक पहाड़ी जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की भारी बारिश के आसार हैं।

जुलाई में हुई बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से पहले और बाद में धूप खिलने से उमस लोगों को परेशान कर रही है। इससे राहत लगातार बारिश के बाद ही मिलेगी, लेकिन फिलहाल आने वाले चार-पांच दिनों में इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

 

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : आरटीओ प्रवर्तन के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ने चलाया स्कूल वाहनों के विरुद्ध व्यापक चैकिंग अभियान, 1054 वाहनों का चालान 103 वाहन सीज

Leave a Comment