Search
Close this search box.

Uttarakhand: बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत, क्षेत्र में हड़कंप

Uttarakhand News | उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand ( रामनगर ) : बुधवार की देर शाम विकास खंड रामनगर अंतर्गत ग्राम मनोरथपुर बांसीटिला में अपने खेत में मजदूरों से गेहूं की कटाई करा रहे एक ग्रामीण पर अचानक बाघ ने खेत में ही हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जहां एक ओर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना के काफी देर बाद भी ग्रामीणों को मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। उन्होंने शव न आने पर नाराजगी जताते हुए शव को खेत में रखकर विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई।


जा रहा है कि उक्त गांव निवासी 45 वर्षीय प्रमोद तिवारी बुधवार की शाम अपने घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अपने खेत में मजदूरों से गेहूं कटवा रहे थे. इसी दौरान अचानक खेत से एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और मौके पर आ गया. बाघ उन्हें काफी दूर तक घसीट कर ले गया, ग्रामीणों की चीख-पुकार के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया, जिसके बाद परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां प्रमोद तिवारी का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. . घटना के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और बाघ को पकड़कर गोली मारने की मांग की.


वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस समय उनके खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर इस फसल की कटाई नहीं की गई तो फसल बर्बाद होने का खतरा है, लेकिन अब तो खेतों में जाना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने बाघ के आतंक से राहत दिलाने की मांग करते हुए कहा कि अगर बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे. घटना के कुछ ही देर बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि बाघ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उन्होंने इस क्षेत्र के ग्रामीणों से अकेले न जाने की अपील की है. मैदान। उन्होंने यह भी कहा कि वन कर्मियों की गश्त के साथ-साथ मौके पर कैमरा ट्रैप और पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है.

👉 यह भी पढ़ें : Haldwani : अचानक यहां से तीन बच्चे लापता हो गए, मामला दर्ज

Leave a Comment