Search
Close this search box.

Uttarakhand: नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली हर छात्रा को मिलेंगे 51 हजार, ऐसे करें आवेदन

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

देहरादून: राज्य सरकार प्रदेश में 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 51 हजार रुपए दे रही है, नंदा गौरा योजना के तहत दी जाने वाली राशि हर साल दी जाती है. जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

नंदा गौरा योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू (Nanda Gaura Yojana Online Application)

प्रदेश में बालिकाओं की जन्म दर बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म लेने पर उसे 11 हजार रुपये तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने पर 51 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। इसके लिए नंदा गौरी योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि इस योजना से बालिकाओं का भविष्य संवरेगा और उन्हें अपने सपने पूरे करने में मदद मिलेगी। इंटरमीडिएट पास करने पर स्नातक या डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर बालिका को 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। योजना में आवेदन करने के लिए पात्र लाभार्थी बालिकाएं www.nandagaurauk.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकती हैं।

⇒ यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : बरसाती नाले में बहे बाइक सवार को ढूंढने के लिए भरपूर कोशिस में लगी है NDRF, पुलिस और प्रशासन की टीम, आज फिर से शुरू होगा सर्च अभियान

Leave a Comment