Search
Close this search box.

उत्तराखंड: हादसे में दो लोगों की मौत, मेजर भी हैं शामिल

Dead Body Found | Haldwani News| Dehradun News Uttarakhand News | Ninital

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड उत्तरकाशी: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक सेना में मेजर थे।


जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12:55 बजे गंगोत्री हाईवे पर डीएम स्लाइड के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस-एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत कर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान आशीष मिश्रा (47) पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा निवासी इंदौर और कछड़िया मौत (26) पुत्र अश्विन भाई निवासी सूरत के रूप में हुई है। वहीं, आशीष मिश्रा के पास मिले आईडी कार्ड से पता चला है कि वह सेना में मेजर थे। हालांकि, पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों गंगोत्री धाम जा रहे थे।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कनेक्शन लोड पर बना फॉर्मूला, अब इस्तेमाल किए उपकरणों के आधार पर तय होगा बिजली का बिल,

Leave a Comment