Search
Close this search box.

उत्तराखण्ड : केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन यात्रियों की मौत,पांच हुए घायल

उत्तराखण्ड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखण्ड, रुद्रप्रयाग  : केदारनाथ पैदल मार्ग पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। पहाड़ी से गिरे पत्थरों और मलबे के नीचे दबकर तीन यात्रियों की मौत हो गई। तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग पर चिरबासा में हुआ।




रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा नियंत्रण कक्ष से शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने से कुछ तीर्थयात्रियों के मलबे में फंसे होने की सूचना है। सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग पर तैनात सुरक्षाकर्मियों जिसमें मौके पर एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम शामिल थी, ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। बचाव दल ने मलबे से तीन लोगों को निकाल लिया है, जो मृत पाए गए तथा एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया तथा राहत एवं बचाव के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।


केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुए हादसे में मरने वाले दो लोग महाराष्ट्र और एक तिलवाड़ा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से अधिकतर के सिर में चोटें आई हैं।

 

मृतकों के नाम:
1- किशोर अरूण (उम्र 31 वर्ष), निवासी- नागपुर, महाराष्ट्र
2- सुनील महादेव (उम्र 24 वर्ष), निवासी- जलना, महाराष्ट्र
3- अनुराग बिष्ट, निवासी- तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)

घायलों के नाम:
1- चेला भाई चौधरी, निवासी- गुजरात
2- जगदीश पुरोहित, निवासी- गुजरात
3- अभिषेक चौहान, निवासी- महाराष्ट्र
4- धनेश्वर डाण्डे, निवासी- नागपुर, महाराष्ट्र
5- हरदाना भाई पटेल, निवासी- गुजरात




Leave a Comment