Search
Close this search box.

Uttarakhand ( शर्मसार ) 6 माह की बच्ची समेत 2 बच्चों को छोड़ माँ आशिक के साथ फरार

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand अल्मोड़ा – लमगड़ा विकासखंड के तोली निवासी सुंदर सिंह बर्गली की पत्नी हल्द्वानी से फरार है। पति ने अपनी पत्नी उषा की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुखानी हल्द्वानी थाने में भी दर्ज कराई है. सुंदर सिंह के मुताबिक दो माह पहले तक उसकी पत्नी गांव स्थित घर पर रहती थी। माता-पिता न होने के कारण उन्होंने यहां सब कुछ बेच दिया और अपने बच्चों के साथ हल्द्वानी के आदर्शनगर में रहने लगे। 6 मार्च को दिन में उसकी पत्नी दो बच्चों, एक की उम्र 4 साल और दूसरे की 6 महीने को छोड़कर अचानक भाग गई।

सुंदर सिंह के मुताबिक उन्हें शक है कि वह पिथौरागढ़ निवासी एक युवक के साथ दिल्ली भाग गई है। सुंदर सिंह ने पुलिस से उसकी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है. उसके मुताबिक वह करीब 3 तोला सोना और 50 हजार से ज्यादा रुपए ले गई। घटना के पीछे दोस्ती की कहानी सोशल मीडिया पर नजर आ रही है. स्थानीय बाजार में खंगाले गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी महिला घर से गायब दिख रही है।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : यहां महिला की मौत पर हुआ हंगामा, जानें वजह

Leave a Comment