Search
Close this search box.

उत्तराखंड : यहां स्पा सेंटर से पकड़ा गया सेक्स रैकेट, चार लोग गिरफ्तार

Haldwani News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड : दून पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर दून पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, वेश्यावृत्ति में लिप्त 01 महिला और 03 पुरुष गिरफ्तार, मौके से 05 पीड़ितों को छुड़ाया गया, स्पा संचालक लोगों को पैसों का लालच देकर मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहा था, स्पा संचालक और महिला मैनेजर फोन और व्हाट्सएप चैट के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया,

Sex racket busted from spa center here, four people arrested


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि बसंत विहार क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में अवैध वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है, जिस पर उन्होंने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व बसंत विहार थाने की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। गठित टीम द्वारा दिनांक 08-07-2024 को जीएमएस रोड स्थित रिलैक्स जोन स्पा एंड सैलून में औचक निरीक्षण किया गया तो स्पा सेंटर के दो अलग-अलग कमरों में 02 महिलाएं व 02 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, पुलिस टीम ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की तथा स्पा सेंटर में कार्यरत 03 अन्य महिलाएं स्पा सेंटर के एक अलग कमरे में मौजूद पाई गई।


मौके पर उक्त स्पा सेंटर के संचालक उस्मान व महिला मैनेजर अनु से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मसाज के अलावा ग्राहकों को अतिरिक्त सेवाएं देने के लिए वे फोन व व्हाट्सएप चैट के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करते हैं तथा स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को अधिक पैसों का लालच देकर जबरन वेश्यावृत्ति में धकेला जाता है। पुलिस टीम ने मौके से पांच पीड़ित महिलाओं को मुक्त कराया तथा स्पा सेंटर के संचालक, मैनेजर के रूप में काम करने वाली महिला व आपत्तिजनक हालत में मिले दो पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बसंत विहार थाने में अनैतिक तस्करी अधिनियम की धारा 3/4/7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मुक्त कराई गई सभी पीड़ित महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- उस्मान पुत्र मो0 अली, निवासी ग्राम- हरजोली झोझा, पो0/थाना- झबरेड़ा, जिला हरिद्वार
2- अनु पुत्री सुरेश सिंह, निवासी ग्राम थिथिकी कवादपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार
3- शादाब पुत्र शमशाद खान, निवासी परवल निकट जामा मस्जिद, पो0 उमेदपुर, थाना पटेलनगर, देहरादून
4- इम्माराजी श्रीणिवासुलु पुत्र इम्माराजू, निवासी ग्राम थिंमापुरम, थासली गिधालोर, जिला प्रकाशाम, आन्ध्र प्रदेश, हाल पता क्लेमनटाउन, देहरादून

 

 

Leave a Comment