उत्तराखंड, बदरीनाथ (चमोली) : श्री बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील बनाना महंगा पड़ा, चमोली पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की।
इस समय प्रदेश में चारधाम यात्रा का प्रचलित है और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा के साथ श्री बद्री नारायण के दर पर पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा हमारी आस्था और पहचान से जुड़ी है, चमोली पुलिस का प्रयास है कि तीर्थयात्री यहां से बेहतर अनुभव लेकर जाएं। वर्तमान में धामों में रील और वीडियोग्राफी के बढ़ते चलन के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर की परिधि के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और रील पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसी को देखते हुए आज बदरीनाथ थाना पुलिस ने मंदिर परिसर में 8 घंटे तक वीडियोग्राफी और रील बना रहे 15 लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और चालान की कार्रवाई कर मोबाइल फोन मालिकों को सख्त हिदायत के तहत सौंप दिए गए.