उत्तराखंड ( गैरसैंण ) : गैरसैंण के हरसारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पूर्व सैनिक ने अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते पूर्व सैनिक ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है.
गैरसैंण ब्लॉक के हरसारी गांव निवासी पूर्व सैनिक विनोद सिंह चौहान ने देर रात अपने छोटे भाई की पत्नी राधा देवी (उम्र 45 वर्ष) की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के मुताबिक आरोपी विनोद सिंह चौहान ने पारिवारिक विवाद के चलते इस पूरी घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि आरोपी ने राधा देवी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया.
मृतक राधा देवी के परिजनों ने देर रात जिला नियंत्रण कक्ष में फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिस पर थानाध्यक्ष गैरसैंण जयपाल सिंह नेगी गैरसैंण से पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में राधा देवी को पुलिस और ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण ले जाया गया, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अर्जुन रावत ने महिला को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया. देर रात आरोपी विनोद सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रमोद साह ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी पुलिस को देर रात जिला नियंत्रण कक्ष से मिली थी. तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी गैरसैंण को सूचित कर घटना स्थल पर जाने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी गैरसैंण जयपाल सिंह नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राधा देवी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना गैरसैंण में धारा 302 भादवि के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जांच जारी है. बताया कि महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।