Search
Close this search box.

उत्तरखंड : नदी में बहाव तेज होने से बाह गए प्रोजेक्ट हेड अंकुर SDRF तलाश जारी, यहां हुआ हादसा

उत्तरखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तरखंड : दिनांक 12 मई 2024 को अंकुर गोयल पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर वीर नगर मेरठ शहर उम्र 40 वर्ष जो नॉकल सिस्टम कंपनी मेरठ में प्रोजेक्ट हेड थे, उनके साथ होटल ग्रांड शिवा में ठहरे थे शुक्रवार से अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ, जो आज रुके हुए थे। अक्षय सुबह अपने बेटे मदन लाल निवासी कोटलू बड़सर, हमीरपुर हिमाचल के साथ गंगा तट पर आया था। नहाते समय अंकुर शिवपुरी में नदी के बहाव में आ गया, अक्षय द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, तब तक अंकुर रिटर्न टू सेंडर रैपिड तक काफी आगे बह चुका था। हद हो गई, परिजनों को सूचना दे दी गई है।

⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : इस दिन घोषित होगा CBSE का रिजल्ट

Leave a Comment