Search
Close this search box.

उत्तराखंड : गैरसैंण में यहाँ तेज तूफान से टूटा चीड़ का पेड़, बाइक सवार आये चपेट में

गैरसैंण

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

मेहलचौरी (गैरसैंण) : गैरसैंण थाना अंतर्गत मैथन क्षेत्र के रायकोट गांव के पास तूफान से टूटे चीड़ के पेड़ की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चालक और स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी वाहन से गैरसैंण अस्पताल पहुंचाया। घायलों में हरगोविंद जोशी पुत्र कृष्णबल्लभ जोशी उम्र 33 वर्ष और कमलेश जोशी पुत्र मालदत्त जोशी दोनों निवासी लाखन देवपुरी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हरगोविंद के कंधे और सीने पर चोटें आई हैं। कमलेश के सिर पर भी गहरी चोटें आईं।


जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे निजी काम से मैथन से मेहलचौरी बाजार की ओर आ रहे दो युवक तेज आंधी से गिरे चीड़ के पेड़ की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गये. इसी दौरान टैक्सी चालक वीरेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान गोगाना, जो मेहलचौरी की ओर आ रहे थे, उन्होंने और उनके साथियों ने दोनों को बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा देखा। फिर रायकोट गांव के ग्रामीणों की मदद से उन्होंने पेड़ हटाया और घायलों को वाहन में डाला और गैरसैंण अस्पताल की ओर चल दिए। इस दौरान उन्होंने 108 को भी घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर 108 वाहन धुनारघाट पहुंचा, जहां से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मेहलचौरी एस.एन. जुयाल भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

चिकित्सा अधीक्षक गैरसैंण डॉ. अर्जुन रावत ने बताया कि हरगोविंद जोशी के कंधे और सीने की हड्डियों में चोटें आई हैं, जबकि कमलेश जोशी के सिर में गंभीर चोटें हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। गैरसैंण के सब इंस्पेक्टर जयपाल नेगी ने बताया कि हरगोविंद जोशी मैथान में दुकान चलाते हैं और कमलेश जोशी 12वीं कक्षा का छात्र है।

 

⇒ यह भी पढ़ें : रामनगर गर्जिया मंदिर दर्शन करने आए लखनऊ के पर्यटन की हुई डूब कर मौत

Leave a Comment