Search
Close this search box.

Uttarakhand (दर्दनाक हादसा) – यहां मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी,

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand (अल्मोडा) – विकासखंड अल्मोडा के मनहैत-पिपना मोटर मार्ग पर मौलेखाल जा रही एक मैक्स गहरी खाई में गिर गयी। इस घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मोहन भंडारी (32) पुत्र प्रताप सिंह भंडारी शुक्रवार देर रात अपनी मैक्स गाड़ी से मौहल जा रहा था। मंहयात गांव के पास गाड़ियां 200 मीटर गहरी खाई में गिर गईं. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसा देर रात होने के कारण लोगों को जानकारी नहीं मिल सकी।

शनिवार की सुबह आसपास के लोगों की नजर गिरी हुई गाड़ियों पर पड़ी. उन्होंने इसकी सूचना सल्ट पुलिस को दी. परमाणु हथियारों की मदद से पुलिस ने शोक सभा शुरू की. काफी मशक्कत के बाद मोहन समुद्र तट से निकलने में सफल हुआ, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक मंहतायत गांव का बताया जा रहा है. देर रात वह किसी अनजान गांव से घर लौट रहा था, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही हादसे में उसकी मौत हो गई. वह अपने माता-पिता के साथ घर पर अकेली रहती थी। ज्योतिषाचार्य अजितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पंचनामा कर शव को मोर्चरी के लिए देवायल अस्पताल भेज दिया गया है. कार में सिर्फ ड्राइवर था।

 

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand  Dehradun -(बड़ी खबर) इन जगहों पर इस दिन से बारिश और बर्फबारी शुरू

Leave a Comment