Search
Close this search box.

उत्तराखंड : एक गुरुजी और हुए निलंबित

Uttarakhand News | Haldwani news | उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड , अल्मोड़ा : धौलादेवी विकासखंड के राजकीय जूनियर हाईस्कूल बिरखोला में बिना सूचना के लंबे समय से गायब चल रहे एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद अब अधिकारियों ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों पर कड़ी नजर रखने और उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं.

विकास खंड के राजकीय जूनियर हाईस्कूल में तैनात सहायक अध्यापक प्रमोद चंद्र तिवारी अक्सर स्कूल से गायब रहते थे। जब अभिभावकों को शक हुआ तो उन्होंने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और शिक्षक लगातार गायब रहे.

 

इस संबंध में जब अभिभावकों की कई शिकायतें शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचने लगीं तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने कल स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक प्रमोद चंद्र तिवारी गायब मिले। वह बिना बताए कहां चले गए, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। लोगों व बच्चों ने बताया कि वह पिछले एक माह से स्कूल नहीं आ रहा है. उपस्थिति रजिस्टर भी एक कमरे में बंद था। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया

ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में इस तरह की अनियमितता सामने आने के बाद विभाग के अधिकारी निराश हो गये हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी स्याना ने बताया कि जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई शिक्षक इस तरह की लापरवाही में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

⇒ यह भी पढ़ें :  देहरादून : उत्तराखंड के मैदानी जिलों में अगले 3 दिन हीट वेव का येलो अलर्ट जारी

Leave a Comment