Search
Close this search box.

Uttarakhand News – (WEARTHER ALERT) फिर बदलेगा मौसम आज करवट, बारिश और बर्फबारी की अधिक सम्भावना

Dehradun News Weather Alert Uttarakhand News | Haldwani Needs Weather Update

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News सोमवार को भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक बदलते मौसम चक्र और जलवायु परिवर्तन के कारण भले ही बारिश और बर्फबारी में देरी हो रही है। लेकिन, फरवरी में अब तक हुई दो बर्फबारी से ग्लेशियर अच्छे से रिचार्ज हो गए हैं। इससे अवश्य ही लाभ होगा। इस माह एक-दो बार और ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News –(शाबाश) पोखरी के होनहार यश और सिमरन का राष्ट्रीय छात्रवृति के लिए चयन, घर में खुशी की लहार

Leave a Comment