Search
Close this search box.

Uttarakhand News : तीसरा बच्चा होने पर ग्राम प्रधान को पद से हटाया गया, हरिद्वार के नगला कुर्द पंचायत का मामला

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News: घर में तीसरे बच्चे की खुशखबरी आने पर हरिद्वार के नगला कुर्द की ग्राम प्रधान रेशमा को अपने पद से हाथ धोना पड़ा। जिलाधिकारी ने जांच के बाद ग्राम प्रधान को हटाने के आदेश दिए हैं।





एक तरफ जहां परिवार में तीसरे बच्चे के आगमन पर खुशी का माहौल था, वहीं दूसरी तरफ बच्चे के आगमन के बाद ग्राम प्रधान को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। मामला बहादराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला खुर्द का है। ग्राम पंचायत के अलीजान ने ग्राम प्रधान रेशमा के खिलाफ जांच की मांग की थी। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी बहादराबाद को जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी हरिद्वार ने ग्राम प्रधान को अपात्र घोषित कर दिया था।


इस आदेश के खिलाफ प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष अपील की थी। जिस पर दोबारा जांच कराई गई। जानकारी के मुताबिक जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास की जांच के बाद ग्राम प्रधान को एक सप्ताह के भीतर कारण बताओ नोटिस दिया गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद हरिद्वार के डीएम ने ग्राम प्रधान रेशमा को पद से हटाने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि राज्य में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के लिए दो बच्चों की अनिवार्यता है। अगर प्रतिनिधि के पास तीसरा बच्चा है तो उसे अयोग्य माना जाता है।




⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News (चमोली) : थराली, सूना की तनुजा देवराड़ी का चयन उप शिक्षा अधिकारी (पीसीएस) के पद पर हुआ है।




Leave a Comment