Uttarakhand News देवभूमि उत्तराखंड के सपूत दशकों से भारत माता की सेवा के लिए भारतीय सेना का हिस्सा बने हुए हैं। देश की सेवा के लिए सेना में शामिल होना यहां के युवाओं की पहली पसंद रही है। ऐसी देशभक्ति के जज्बे की खबर जब चंपावत के मौराड़ी ग्राम पंचायत से आई तो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देशभर के लोग हैरान रह गए। दरअसल, यहां कोई आम युवक नहीं बल्कि ग्राम प्रधान पद पर तैनात एक युवक का सेना में चयन हुआ है. ग्राम प्रधान के सेना में शामिल होने की खबर जिसने भी सुनी वह दंग रह गया.
जानकारी के मुताबिक, चंपावत जिले के मौराड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान हरीश चंद्र जोशी सेना में शामिल हो गए हैं। ग्राम प्रधान पद पर रहते हुए वह काफी समय तक भारतीय सेवा में भर्ती की तैयारी में लगे रहे। अब जब वह सेना में शामिल हो गए हैं तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही अब बाराकोट विकासखंड में प्रधान के तीन पद रिक्त हो गए हैं। मौराड़ी के प्रधान हरीश जोशी ने अपना इस्तीफा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सौंप दिया है। हरीश का चयन सेना की पर्यावरण यूनिट 130 टीए में हुआ है।
इधर, ग्राम प्रधान हरीश चंद्र जोशी के सेना में शामिल होने की खबर से परिवार में खुशी का माहौल है। गांव के लोग भी उन्हें बधाई देने आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से हरीश ने पूरे समर्पण के साथ गांव और ग्रामीणों की सेवा की है, अब वह उसी तरह देश की सेवा करेगा। इधर, हरीश चंद्र जोशी ने भी ग्रामीणों के विश्वास को कायम रखने और देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया है. बहरहाल, ग्राम प्रधान के सेना में शामिल होने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देर रात एक साथ 45 लोग गिरफ्तार…