Search
Close this search box.

Uttarakhand News : विद्युत विभाग के JE को रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

Haldwani News | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News :  भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस का अभियान जारी है। इसी क्रम में सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के जेई परवेज आलम को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी देहरादून के हरबर्टपुर स्थित सब स्टेशन से की गई, जहां परवेज आलम बिजली कनेक्शन दिलाने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांग रहा था। मौके से एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है।





सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेई परवेज आलम को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता टीम ने आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर चल-अचल संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। इस सफल कार्रवाई पर निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


सतर्कता अधिष्ठान की अपील:⤵️
यदि किसी सरकारी विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो आम जनता सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकती है।

⇒ यह भी पढ़ें : केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग के पास हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 05 हो गई




Leave a Comment