Search
Close this search box.

Uttarakhand News : नंदानगर में वाहन दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत 5 घायल

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News : चमोली जिले के नंदानगर में नंदानगर-थराली मोटर मार्ग पर बांजबगढ़ इंटर कॉलेज के पास एक टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए, जबकि एक की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। शेष घायलों को सीएचसी नंदानगर में प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।





स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर घायल बीरेंद्र को सीएचसी नंदानगर से एंबुलेंस मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी, क्योंकि बीरेंद्र को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. परिजनों का आरोप है कि 108 एंबुलेंस के लिए कॉल करने के बाद भी उन्होंने दो घंटे लगने की बात कही. जिसके बाद मरीज की जान बचाने के लिए परिजन निजी वाहन से जिला अस्पताल गोपेश्वर के लिए रवाना हुए. नंदप्रयाग के पास भी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने के कारण देरी हुई. जिसके बाद घायल को निजी वाहन से उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग ले जाया गया, जहां बीरेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नंदानगर घाट क्षेत्र में बांजबगड़ इंटर कॉलेज के पास वाहन संख्या यूके-11-टीए-1816 (बोलेरो) अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी नंदानगर में भर्ती कराया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल वीरू पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम घुनी उम्र 37 वर्ष की रास्ते में ही मौत हो गई। उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News: चमोली जिले की शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024, दिल्ली में होंगे सम्मानित।




Leave a Comment