Search
Close this search box.

Uttarakhand News : केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का पहाड़ों पर बेहतरीन हाईवे बनाने का वादा

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News अल्मोड़ा: अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को केंद्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद राज्य में सड़कों के विकास की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब पहाड़ और मैदानी इलाकों में खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधरेगी।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद अजय टम्टा को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में राज्यमंत्री का कार्यभार सौंपा गया है। उम्मीद है कि अब प्रदेश की खस्ताहाल सड़कें सुधर जाएंगी। प्रदेश के सबसे दुर्गम क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने की योजना फलीभूत हो सकती है। इसके साथ ही ऑल वेदर रोड के निर्माण में तेजी आने और लंबे समय से अनसुलझे कंडी मार्ग के मामले में भी अहम पहल होने की संभावना है। केंद्रीय परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि देश के साथ ही पहाड़ों में भी सुरक्षित सफर को प्राथमिकता दी जाएगी। जल्द ही वह वरिष्ठ मंत्री से चर्चा कर रोडमैप तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में कैलाश मानसरोवर तक सड़क बनी थी और अब इस बार भी हमने सड़कों के विस्तार को अंतिम छोर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।


अजय टम्टा ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाएं बड़ी समस्या हैं और उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। इस पर अंकुश लगाने के लिए ठोस योजना बनाना हमारी जिम्मेदारी होगी। पहाड़ और मैदान के लिए अलग-अलग खाका तैयार किया जाएगा, क्योंकि दोनों जगह दुर्घटनाओं का ट्रेंड अलग-अलग है। पहाड़ों में सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही भूस्खलन के खतरों को नियंत्रित करने वाली सड़कें बनाई जाएंगी। आज भी राज्य के दोनों मंडलों में कई ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं जो सड़क संपर्क से वंचित हैं, उन पर काम किया जाएगा। यात्रियों के लिए ऑल वेदर रोड एक बेहतरीन विकल्प बन गई है, इसे और बेहतर बनाकर यात्रियों को सुरक्षित सफर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मिलकर इस काम पर काम करेंगे। केंद्रीय परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार लोगों को बेहतरीन सड़क सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता रहेगी। सड़कों पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी इंतजाम किए जाएंगे, सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी और राज्य में यातायात और सुगम बनाया जाएगा।


अजय टम्टा को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री बनाए जाने से उत्तराखंड में सड़कों के चौतरफा विकास की उम्मीद जगी है। लोगों को लगने लगा है कि अब राज्य की खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधरेगी। साथ ही दूरदराज के इलाकों की सड़कों की हालत भी सुधरेगी और केंद्र में लंबित एनएच प्रस्तावों को भी मंजूरी मिलेगी। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भुवन चंद्र खंडूड़ी को सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया था। उन्होंने राज्य के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्गों को मंजूरी दी और उनके विकास के लिए बजट का प्रावधान भी किया। इसी का नतीजा है कि चारधाम की सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News: जोशीमठ तहसीलअब ज्योतिर्मठ हुआ, तो वही कैंचीधाम को भी मिला तहसील का दर्जा

Leave a Comment