Uttarakhand News (पंतनगर ) : विश्व प्रसिद्ध पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का बड़ी-बड़ी कंपनियों में चयन जारी है। यहां के छात्रों ने जहां अपनी मेहनत और लगन के दम पर विदेशों में भी परचम लहराया है, वहीं एक बार फिर यहां के छात्रों का चयन कई बड़ी कंपनियों में हुआ है.
विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट काउंसलिंग निदेशालय के माध्यम से (एनजीओ) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के आधार पर, सात छात्रों ईशा मिश्रा (एम.एससी. (पर्यावरण विज्ञान), कीर्ति पांडे (बी.टेक. (आईटी)), मनीष कुमार पंत (बी. एससी. फिशरीज) ), मानसी बिष्ट, मेघना जोशी, प्रेरणा लटवाल और ऋषभ सरवाल (बी.एससी. कम्युनिटी साइंस) का चयन किया गया। प्रशिक्षण के बाद चयनित छात्र को लगभग 8.16 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने रोजगार एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की और चयनित छात्र को बधाई दी। रोजगार एवं परामर्श निदेशक डॉ. एम.एस. नेगी ने भी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह निदेशालय अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के प्रयास कर रहा है और अधिक से अधिक छात्रों की सफलता की कामना करता हूं।
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News : पुलिस ने दंगों में मुख्य रूप से शामिल पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है