Search
Close this search box.

Uttarakhand News: युवक दे रहा था फोटो वायरल करने की धमकी, युवती ने दे दी जान

Dead Body Found | Haldwani News| Dehradun News Uttarakhand News | Ninital

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News:  हरिद्वार में एक युवक द्वारा फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने पर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है साथ ही अपने सुसाइड नोट में मृतिका ने युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते परिजनों ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।  पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


धमकी के कारण 20 साल की राखी ने उठाया आत्महत्या का कदम

धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  लेकिन लड़की को एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। इससे तंग आकर लड़की ने खौफनाक कदम उठाया जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी 20 साल की बेटी ऐसा कदम उठा सकती है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रविवार दोपहर एक युवती की आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस जोगिया मंडी बस्ती पहुंची। इस दौरान चौकी प्रभारी संजीव चौहान की मौजूदगी में दुपट्टे के फंदे से लटके शव को नीचे उतारा गया। मृतक की पहचान जोगिया मंडी बस्ती (हरकी पैड़ी) निवासी राजू की 20 वर्षीय बेटी राखी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि वे रोज की तरह काम पर गए थे और जब घर आए तो देखा कि लड़की फंदे से लटकी हुई मृत पड़ी है.


मृतक के सुसाइड नोट में आरोप लगाया गया है कि एक युवक उसकी फोटो को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था और उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा था. इसी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. लड़की ने अपने परिजनों को भी पत्र लिखकर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और सुसाइड नोट को सील कर दिया गया है। परिजन जो तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

👉 यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : उमेश कुमार के समर्थकों ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत के काफिले पर करा हमला, आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

Leave a Comment