Search
Close this search box.

Uttarakhand News : लोहाघाट की ख्याति ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में देश में बनाया दूसरा स्थान, प्रदेश के लिए गर्व की बात

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News ( लोहाघाट )बचपन की यादें हर किसी के जीवन में बुढ़ापे तक ताजा रहती हैं। बचपन हमारे जीवन का वह खूबसूरत दौर है जो हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करता है। कई बच्चे कम उम्र में ही अपना लक्ष्य चुन लेते हैं और उसे हासिल करने के लिए एकाग्रता के साथ कड़ी मेहनत करते हैं।


वह लक्ष्य शिक्षा, खेल, अनुसंधान, इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि किसी भी क्षेत्र से संबंधित हो सकता है। ज्यादातर देखा जाता है कि अपने कर्मों का फल चखने के लिए धैर्य रखना पड़ता है, लेकिन चंपावत के लोहाघाट की रहने वाली ख्याति इजरवाल ने अपनी उपलब्धियों के कारण कम उम्र में ही पूरे देश में ख्याति प्राप्त कर ली।


जी हां, पांचवीं कक्षा के इस छात्र ने वह उपलब्धि हासिल की है, जिसकी चर्चा इस समय देशभर के स्कूली छात्र और उनके अभिभावक कर रहे हैं। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में ख्याति ने उत्तराखंड टॉप कर देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। ख्याति डीएवी स्कूल लोहाघाट की कक्षा पांच की छात्रा है। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे आने के बाद उत्तराखंड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हर छात्र की उपलब्धि मायने रखती है और जिन छात्रों का चयन नहीं हुआ है उनकी कड़ी मेहनत और साहस उनके साथ-साथ उनके परिवारों के लिए भी प्रेरणा है, जो भविष्य में एक उपलब्धि से ज्यादा एक अनुभव के रूप में उनके साथ रहेगा। साथ ही अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में ख्याति को 300 में से 291 अंक मिलना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। गर्व का क्षण क्योंकि सिर्फ प्रवेश परीक्षा पास करने के अलावा, पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली लड़की की प्रसिद्धि ने पूरे देश को उत्तराखंड की नई पीढ़ी की क्षमता से परिचित कराया है।


अपने स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा को स्कूल प्रबंधन की ओर से भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं मिली हैं। विद्यालय प्रबंधक बीसी मुरारी, प्रधानाचार्य यतेंद्र सिंह समेत सभी शिक्षकों ने ख्याति के सफल भविष्य की कामना की है। बेटी की इस उपलब्धि से ख्याति के परिवार में खुशी का माहौल है. यह खुशखबरी मिलने के बाद सभी परिचित और शुभचिंतक बधाई और शुभकामनाएं भेज रहे हैं और आशीर्वाद भी दे रहे हैं। कम उम्र में देवभूमि उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन करने वाली ख्याति को हमारी ओर से हार्दिक बधाई।

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: हलद्वानी- हर विधानसभा में बनेगा एक सखी बूथ, ये होंगी सखी बूथ की खूबियां

Leave a Comment