Uttarakhand News (Pithoragarh): केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे के लिए 42 सीटर विमान के संचालन को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 42 सीटर विमान के संचालन से सीमांत जिले पिथौरागढ़ में हवाई कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। इससे पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी.
👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News : अब ऑनलाइन होगी समाज कल्याण विभाग की सभी पेंशन, जाने पूरी खबर