Search
Close this search box.

Uttarakhand News : टिहरी – गौंसारी गांव के आशीष ने पहले प्रयास में लोअर पीसीएस पास किया, सेल्फ स्टडी से नायब तहसीलदार बने और रेंजर में भी चयनित हुए हैं।

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News : ( टिहरी ) नई टिहरी में रहने वाले टिहरी गढ़वाल जिले के जाखणीधार ब्लॉक के गौंसारी गांव निवासी आशीष गुंसाई ने पहले प्रयास में लोअर पीसीएस के नायब तहसीलदार पद की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिससे उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. आशीष का चयन हाल ही में रेंजर के लिए भी हुआ है। जब वे ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे तो उनका चयन भी नायब तहसीलदार के लिए हो गया।

आशीष गुसाईं ने बातचीत में बताया कि इस परीक्षा के लिए उन्होंने यूट्यूब से सेल्फ स्टडी की और देहरादून के कोचिंग इंस्टीट्यूट से इंटरव्यू की तैयारी की. पहले ही प्रयास में उनका चयन लोअर पीसीएस के नायब तहसीलदार के लिए हो गया है। तैयारी के दौरान मुझे परिवार के सदस्यों और शिक्षकों से समर्थन और आशीर्वाद मिला है। पिता धर्म सिंह गुसाईं प्राथमिक विद्यालय जाखणीधार में शिक्षक हैं और माता मंजू देवी गृहिणी हैं। आशीष ने अपनी शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और एसआरटी कैंपस, नई टिहरी से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए परीक्षा पास करना मुश्किल नहीं है, व्यक्ति को पूरी मेहनत के साथ परीक्षा की सही तैयारी करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि यूट्यूब इसमें काफी मददगार है.

👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News : (WEATHER ALERT) रविवार को मौसम बदल सकता है करवट, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जानें कहाँ होगी बारिश

Leave a Comment