Uttarakhand News : चमोली जिले के नंदानगर (घाट) में एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद बवाल हो गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने समुदाय विशेष के व्यक्ति की दुकान में तोड़फोड़ की। फिलहाल बवाल बढ़ता देख इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता ने 31 अगस्त को नंदप्रयाग थाने में तहरीर दी थी।
जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ 21 अगस्त को नंदानगर में सैलून की दुकान पर काम करने वाले समुदाय विशेष के युवक ने छेड़छाड़ की थी। उस दौरान वह (पिता) घर पर नहीं था। घटना के बाद से पीड़िता गुमसुम रहने लगी। कुछ दिन बाद जब पिता घर आया तो बेटी ने उसे घटना की जानकारी दी। इसके बाद पिता ने तहरीर दी जिसके तहत युवक के खिलाफ पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने घटना के विरोध में आज 1 सितंबर को नंदानगर में जुलूस निकाला. इस दौरान गुस्साए लोगों ने उस दुकान में तोड़फोड़ की जहां युवक काम करता था. हंगामा बढ़ता देख इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. एसपी चमोली सर्वेश पंवार खुद पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं. वहीं गुस्साए लोगों का कहना है कि पहाड़ों में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
लोगों को अपने बच्चों की भी चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि घटना के बाद से ही युवक फरार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नंदानगर में नाई की दुकान पर काम करने आया था और यही काम करता था. और इससे पहले भी वह अश्लील हरकतें कर चुका है..