उत्तराखंड समाचार : मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप से मसूरी की ओर 500 मीटर की दूरी पर स्कूटी सवार पिता-पुत्री अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी सवार पिता-पुत्री को बड़ी मुश्किल से खाई से बाहर निकाला गया और निजी गाड़ी से उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद पिता की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बेटी को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका उपजिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। मसूरी पुलिस ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने पिता-पुत्री को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया था। उन्होंने बताया कि भट्ट टोल मसूरी निवासी 48 वर्षीय नवीन भट्ट पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल भट्ट और उनकी 14 वर्षीय पुत्री तनीषा भट्ट स्कूटर यूके 07 एफटी 1016 पर सवार होकर मसूरी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराने के बाद मसूरी की ओर जा रहे थे, तभी अचानक स्कूटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे पिता-पुत्री दोनों स्कूटर समेत खाई में गिर गए। उन्होंने बताया कि नवीन भट्ट की हालत गंभीर है और उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया है। बालिका को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और घटना की जांच की जा रही है।
⇒ यह भी पढ़ें : उत्तराखंड समाचार: अनियंत्रित कैंटर ने महिलाओं को रौंदा, दर्दनाक हादसे में दो की मौत और 3 घायल