Search
Close this search box.

Uttarakhand News : रविवार को यहां हुआ पब्लिक हेल्थ केयर यूनिट का शुभारंभ

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News :  (भवाली ) राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं निगरानी परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ केयर यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

रविवार को भवाली पहुंचे राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं निगरानी परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 5 एम्स अस्पताल और 200 से ज्यादा स्वास्थ्य परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं. इसी क्रम में भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ केयर यूनिट का भी उद्घाटन किया गया। श्री भट्ट ने फीता काटकर स्वास्थ्य देखभाल इकाई का उद्घाटन किया और स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लगातार मजबूत हो रही हैं। आम आदमी को मुफ्त और बेहतर इलाज मिले इसके लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है। जन स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत जैसी मजबूत योजना लागू की गई है, साथ ही अस्पतालों में 140 प्रकार की जांचें भी निःशुल्क की जा रही हैं। केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News : कोर्ट ने अब्दुल मलिक को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

Leave a Comment