Search
Close this search box.

उत्तराखंड खबर : गढ़वाल में यहाँ खुलेंगे पासपोर्ट ऑफिस, सांसद अनिल बलूनी ने की विदेश मंत्री से मुलाकात

उत्तराखंड खबर

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

उत्तराखंड खबर कोटद्वार: गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात कर गोपेश्वर और कोटद्वार में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग की। विदेश मंत्री ने उनकी मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।





गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं और युवाओं को सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं और होनहार युवाओं की वैश्विक स्तर पर पहचान है। पासपोर्ट कार्यालय खुलने से उन्हें अपने ही क्षेत्र में यह सुविधा मिल जाएगी। उन्हें दूर पासपोर्ट कार्यालय जाने की असुविधा से मुक्ति मिलेगी। इससे उनका समय और पैसा बचेगा। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल आम लोगों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने, उनकी अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने उनके अनुरोध को सकारात्मक रूप से लिया है। यहां की भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए उन्होंने इस मांग पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही है।

 

⇒ यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड समाचार : छुट्टी का फर्जी आदेश प्रसारित करना पड़ा भारी

Leave a Comment