Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना आयोग के ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल और ऑनलाइन द्वितीय अपील और हाइब्रिड सुनवाई की प्रणाली का शुभारंभ किया।
मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा ने कहा कि दूसरे, अपील और शिकायतों के ऑनलाइन पंजीकरण और हाइब्रिड मोड के माध्यम से सुनवाई में भागीदारी की दोनों सुविधाएं तुरंत आम जनता के लिए उपलब्ध कराई गईं। पोर्टल में सभी विभागों के जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की आईडी तैयार की जायेगी।
कहा, पोर्टल पर काम करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शीघ्र ही पोर्टल के माध्यम से आम जनता को सूचना, आवेदन पत्र, आवेदन शुल्क एवं प्रथम अपील भी ऑनलाइन भेजी जायेगी। कहा, दिसंबर 2023 में आयोग ने 521 सुनवाई की और 299 मामलों का निपटारा किया। जनवरी 2022 से दिसंबर 2023 की अवधि में आयोग ने 11,037 सुनवाई में से 6735 मामलों का निपटारा किया।
👉 यह भी पढ़ें: Ram Mandir : 22 और 23 जनवरी को लखनऊ से डायवर्ट होकर इस रूट से जाएगी दून एक्सप्रेस
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा, विपिन चन्द्रा, अर्जुन सिंह, योगेश भट्ट, सचिव दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव प्रताप सिंह शाह, सचिव सूचना आयोग अरविन्द देपांडेय भी उपस्थित थे।