Search
Close this search box.

Uttarakhand News : बेरहम माँ ने दिया 11 महीने के बच्चे को जहर, फिर खुद भी गटक लिया

Dead Body Found | Haldwani News| Dehradun News Uttarakhand News | Ninital

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News :  अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल तहसील के देघाट तल्ला खलडुआ गांव में एक महिला ने अपने 11 महीने के बच्चे को जहर दे दिया और खुद भी निगल लिया। इससे बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।





पुलिस के अनुसार महेंद्र की पत्नी दिव्या अपने 11 महीने के बच्चे के साथ देघाट बाजार गई थी। कुछ देर बाद वह देघाट के गंगा नगर में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. सिद्धार्थ गर्ग और उनकी पूरी टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।




पुलिस और डॉक्टरों के मुताबिक महिला ने अपनी मर्जी से जहर खाने और बच्चे को भी जहर देने की बात कही है। तहसीलदार स्याल्दे दीवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी दिनेशनाथ महंत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : महिला को टेलीग्राम पर दिया निवेश के माध्यम से मोटी कमाई का झांसा, फिर उड़ा लिए 15 लाख की रकम




Leave a Comment