Uttarakhand News : Martyr Adarsh Negi was given a tearful farewell, last rites were performed with military honors
कीर्ति नगर (टिहरी) : जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देवप्रयाग विधानसभा कीर्ति नगर थाती डागर गांव के राइफलमैन आदर्श नेगी का पार्थिव शरीर कल जब उनके गांव पहुंचा तो शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान हर किसी की आंखे नम थी और इन्ही नम आंखों से सभी ने शहीद को अंतिम विदाई दी।
और शहीद को सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देने के बाद गांव के पैतृक घाट मलेथा में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस समय हर कोई नम आंखों से शहीद के अंतिम दर्शन कर रहा था वहीं शहीद का परिवार एक और गम से फिर आंसुओं में डूबा हुआ था। अभी दो महीने पहले ही आदर्श के चाचा के बेटे मेजर प्रणव नेगी भी सेना में शहीद हुए थे। परिवार के आंसू अभी थमे भी नहीं थे कि परिवार पर दुखों का एक और पहाड़ टूट पड़ा और इस बार शहीद आदर्श नेगी का पार्थिव शरीर भारतीय तिरंगे में लिपटा हुआ घर पहुंचा। शहीद आदर्श के देश की सुरक्षा में शहीद होने पर शहीद के परिवार ने सरकार से मांग की है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाना चाहिए, जिसके लिए सरकार को एक और सर्जिकल स्ट्राइक करनी होगी।
आदर्श नेगी वर्ष 2018 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे और वह 6 साल तक देश की रक्षा करते रहे, शहीद की शहादत से परिवार के लोग गमगीन हैं, शहीद की मां सुधबुध खो बैठी हैं और पिता की आंखें बेटे के खोने से नम हैं, शहीद राइफलमैन आदर्श नेगी अपने पीछे पिता दलबीर सिंह नेगी, मां, एक भाई और एक बड़ी बहन को देश की सुरक्षा में छोड़ गए हैं,
उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार से की और उसके बाद 2018 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए, देवप्रयाग विधायक विनोद कंधारी और कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने शहीद की शहादत पर अपनी संवेदना व्यक्त की और शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने मांग की कि सरकार पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत पर मुंहतोड़ जवाब दे।