Search
Close this search box.

Uttarakhand News: जोशीमठ तहसीलअब ज्योतिर्मठ हुआ, तो वही कैंचीधाम को भी मिला तहसील का दर्जा

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News  चमोली: राज्य की दो तहसीलों के नाम बदल दिए गए हैं। अब जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ और कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंचीधाम कर दिया गया है। तहसील का नाम बदलने के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग काफी समय से उत्तराखंड सरकार के सामने नाम बदलने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार काफी समय से इस पर विचार भी कर रही थी, इसलिए बुधवार 12 जून को मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था. जिस पर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगाते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही नैनीताल जिले की कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंचीधाम तहसील करने को भी मंजूरी दे दी गई है, इस फैसले के आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका स्वागत किया है.


उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ का विशेष धार्मिक महत्व है। यहां शंकराचार्य की तपस्थली है और इस क्षेत्र का इतिहास काफी प्राचीन है। मान्यता है कि आदि गुरु शंकराचार्य 8वीं शताब्दी में यहां आए थे और अमर कल्पवृक्ष के नीचे तपस्या की थी, जिससे उन्हें दिव्य ज्ञान ज्योति की प्राप्ति हुई थी। दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतिश्वर महादेव के कारण इस स्थान का नाम ज्योतिर्मठ पड़ा, लेकिन समय बीतने के बाद यह जोशीमठ के नाम से प्रचलित हो गया। इसके बाद कई बार नाम बदलने की मांग उठी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लंबे समय के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जोशीमठ तहसील का नाम ज्योतिर्मठ रखने का फैसला किया है, इस फैसले से लोग काफी खुश हैं।

⇒ यह भी पढ़ें : नैनीताल : यह रहेगा कैंची धाम मेले को लेकर 14 और 15 जून का ट्रैफिक रूट प्लान

Leave a Comment