Search
Close this search box.

Uttarakhand News : भवाली की हिमांशु बिष्ट (हिमानी) ने PCS परीक्षा की पास

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News : भवाली-कहावत है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती एक बार फिर सही साबित हुई है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में ही भूमियाधार निवासी हिमांशु बिष्ट (हिमानी) का प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में उप शिक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। भूमियाधार निवासी श्री बलवंत सिंह बिष्ट की पुत्री हिमांशु बिष्ट (हिमानी) ने एक बार फिर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।





इससे पहले हिमांशु का चयन 2023 में पटवारी के पद पर हुआ था, वर्तमान में वह गौलापार विस्तार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु पटवारी का प्रशिक्षण ले रही हैं। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाली हिमांशु ने कक्षा 1-5 शिशु मंदिर भूमियाधार, 6-8 जीआईसी भूमियाधार, 9-12 जीजीआईसी नैनीताल, स्नातक (जेडबीसी) और स्नातकोत्तर (जीव विज्ञान) की पढ़ाई डीएसबी परिसर नैनीताल से की है। हिमांशु अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, भाई-बहनों और सभी शिक्षकों को देती हैं।

⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : बाराकोट की प्रियंका बनी सूचना अधिकारी, पास की PCS परीक्षा…




Leave a Comment