Search
Close this search box.

Uttarakhand News: हल्द्वानी की निवासी युक्ति पाण्डे को नेट JRF परीक्षा में मिली सफलता, देशभर में प्राप्त हुई 168वीं रैंक

Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News: आज उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में आयाम स्थापित करने में सक्षम हैं। पहले भी कई बेटियां अपनी कला, प्रतिभा और समर्पण से देवभूमि का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख चुकी हैं। हम आपको एक ऐसी ही प्रतिभाशाली बेटी की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने नेट जेआरएफ परीक्षा में देश में 168वीं रैंक हासिल की है।

हम बात कर रहे हैं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा की छात्रा युक्ति पांडे की। युक्ति ने अपनी मेहनत और लगन से उत्तराखंड SET और CSIR-NET JRF परीक्षा में जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। अपने विषयों और पढ़ाई के प्रति युक्ति की रुचि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी युक्ति वर्तमान में डॉ. नंदन सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से भौतिकी में पीएचडी कर रही हैं। हैं। रहा है।

युक्ति के परिवार में पिता चन्द्रशेखर पांडे, मां मंजू पांडे और एक बड़ा भाई हैं। युक्ति ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को दिया है। युक्ति की इस उपलब्धि से न केवल कॉलेज में उनके सभी शिक्षक और सहपाठी खुश हैं, बल्कि उनका पूरा क्षेत्र भी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का जश्न मना रहा है। शहर के कई प्रबुद्ध लोगों ने युक्ति को शुभकामनाएं दी हैं और उज्जवल भविष्य की कामना भी की है.

👉 यह भी पढ़ें: Haldwani News: सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने वालों की अब नहीं खैर

Leave a Comment