Uttarakhand News ( उधम सिंह नगर ) : शिक्षक द्वारा अश्लील मैसेज भेजने से तंग आकर छात्रा ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाइलाइट
Toggleशिक्षक द्वारा अश्लील संदेश भेजे जाने पर छात्र ने खाया जहर
जसपुर में एक छात्रा ने शिक्षक द्वारा भेजे गए अश्लील मैसेज से तंग आकर जहर खा लिया। छात्रा को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ठाकुरद्वारा के गांव दारापुर मदारपुर निवासी यामीन मलिक जो वहीं एक ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षक है, पर आरोप है कि वह छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा था। छात्रा बदनामी के डर से चुप रही, लेकिन जब शिक्षक ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे तो वह सदमे में आ गई और उसने जहर खा लिया।
शिक्षक को करा नौकरी से बर्खास्त
छात्रा के परिजन उसे उपचार के लिए डॉ. एमपी सिंह नर्सिंग होम ले गए, जहां उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। यह सुनते ही परिजन तुरंत ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे और निदेशक को शिक्षक की हरकतों से अवगत कराया। निदेशक ने बिना किसी देरी के आरोपी शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। इसके बाद छात्रा के भाई ने ठाकुरद्वारा थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।