Search
Close this search box.

Uttarakhand News : यहाँ चार शिक्षिका अनुपस्थि होने के कारण नौकरी से होंगी निलंबित

Uttarakhand News | Haldwani news | उत्तराखंड

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News ( नैनीताल ) :  कुमाऊं के जिलों में तैनात चार शिक्षक बिना किसी सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद संज्ञान नहीं लिया गया तो विभाग अब उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई करने जा रहा है।


इससे पहले पिछले महीने भी दो शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था. विभाग के संभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा धौलादेवी, अल्मोड़ा में कला विषय की एलटी शिक्षिका मीनाक्षी जोशी 3 जुलाई 2018 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। विभाग ने सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी है। ब्लॉक और मुख्य शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर नोटिस जारी किया जाएगा।


विभाग ने भिकियासैंण, अल्मोडा में तैनात ममता भट्ट और पेये, बागेश्वर में तैनात उमा टम्टा और जसपुर में तैनात शालिनी आर्य के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी है। एडी माध्यमिक लीलाधर व्यास ने बताया कि इन शिक्षकों को लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं। लेकिन वे मौजूद नहीं हैं. ऐसे में सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा रही है.

👉 यह भी पढ़ें : Uttarakhand News: अल्टो कार के नदी में गिरने से चार लोगों की मौके पर मौत

Leave a Comment