Uttarakhand News (Haridwar) : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा उत्तराखंड के लिए 5 दिवसीय जिला स्तरीय मौसम पूर्वानुमान/चेतावनी के तहत 23 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे, 24 जनवरी 2024 को हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर घना कोहरा, कुछ स्थानों पर ठंड रहेगी। भीषण दिन और शीतलहर की आशंका जताते हुए चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गई है।
वर्तमान शीतकालीन आपदा के कारण मध्यनगर आश्रम जाने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत 24 जनवरी 2024 को समग्र औघन बबीता केन्द्र, आश्रम, अर्द्धशासकीय, शासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी छात्रावासों के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों जिला हरिद्वार. – छुट्टियाँ घोषित कर दी गई हैं.
अत: भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत हरिद्वार के अंतर्गत सभी आंगनबाडी केन्द्रों, सरकारी, अर्द्धसरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 24 जनवरी को अवकाश रहेगा। ज़िला। 2024 की घोषणा हो चुकी है. उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
👉 यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: एक करोड़ घरों में लगेंगे सोलर पैनल, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना होगी जल्द होगी शुरू