Search
Close this search box.

Uttarakhand News : साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए पूर्व बैंक कर्मचारी से 52 लाख रुपये की ठगी

उत्तराखंड समाचार | Uttarakhand News

न्यूज शेयर करें :

हमें फॉलो करें :

Uttarakhand News : साइबर ठगों ने रेलवे रोड निवासी एक बुजुर्ग को करीब साढ़े आठ घंटे तक डिजिटल तरीके से बंधक बनाकर 52 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। बुजुर्ग को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार को रेलवे रोड निवासी योगेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं। 13 सितंबर को सुबह 9 बजे उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को तिलक नगर मुंबई का पुलिसकर्मी बताया। उसने कहा कि आपके आधार कार्ड के आधार पर केनरा बैंक की मुंबई तिलक नगर शाखा में खाता खोला गया है।





जिसमें कई लोगों ने पैसा जमा कराया है। आपके खिलाफ 17 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसकी जांच हमारे पास है। आप दो दिन के अंदर तिलक नगर मुंबई पुलिस को रिपोर्ट करें। योगेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने फोन पर एफआईआर की कॉपी भी भेजी और कहा कि हमने एक खाता सीज कर दिया है। सारा पैसा अपने खाते में डाल दो और उस खाते में एफडी करा दो। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें खाता नंबर भी दिया। योगेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने अपनी एफडी आदि के सारे पैसे फोन करने वाले व्यक्ति के बताए खाते में डाल दिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने लखनऊ में अपना मकान बेचा था। उन्होंने पैसे एफडी आदि में लगा दिए थे। उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति के बताए खाते में कुल 52.5 लाख रुपये डाल दिए। बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ। एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह ने बताया कि बुजुर्गों के साथ हुई ठगी के मामले में कार्रवाई की जा रही है। लोगों को भी ऐसे अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह की ठगी में जालसाज खुद को पुलिस या प्रवर्तन अधिकारी बताकर डर का माहौल बनाकर ठगी करते हैं। यह पूरी प्रक्रिया फोन पर होती है। फोन करने वाला व्यक्ति वित्तीय धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी या मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर अपराधों के आरोप में गिरफ्तारी का डर दिखाता है। मौजूदा समय में डिजिटल गिरफ्तारी के मामले बढ़ रहे हैं।

⇒ यह भी पढ़ें : Haldwani News : बलात्कार मामले के फरार आरोपी मुकेश बोरा के मकान को जब्त कर लिया गया।




Leave a Comment