- आज रात 11.30 से 12.45 तक किया जा सकेगा होलिका दहन, शहर के सभी पुरोहितों ने मिलकर लिया फैसला.
- आज होगा होलिका दहन, कल खेला जाएगा रंग
Uttarakhand News ( Haldwani ) : इस वर्ष रंगों का त्योहार होली 25 मार्च दिन सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, लेकिन होली से ठीक एक दिन पहले फाल्गुन मास की पूर्णिमा को दिन भर भद्रा रहने के कारण होली का त्योहार मनाया जाएगा। 24 मार्च को रात्रि में होलिका दहन किया जा सकेगा। पं. पाटला चौक स्थित आंवलेश्वर मंदिर के पुजारी और रामलीला कमेटी के प्रधान पुष्कर चंद्र भट्ट गोपाल जी शास्त्री ने बताया कि इस साल होलिका दहन आज किया जाएगा लेकिन फाल्गुन की पूर्णिमा में भद्रा के बाद ही होलिका दहन किया जाता है। आज रात 11.30 से 12.45 बजे तक होलिका दहन किया जा सकता है.
ज्योतिषियों ने बताया कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार, होली फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है। हालांकि इस बार 25 और 26 तारीख को दो पूर्णिमा होने से असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है. रविवार, 24 मार्च को रात भद्रा समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद पूर्णिमा के दिन होली मनाई जा सकेगी। 25 मार्च को देशभर में होली मनाई जा रही है. हालांकि यह होली काशी पंचांग के अनुसार मनाई जाएगी. व्यास पं. पुष्कर चंद्र भट्ट ने कहा कि शहर के सभी पुरोहितों ने मिलकर निर्णय लिया है कि होली 25 जनवरी सोमवार को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि देश की अखंडता के लिए सभी को त्योहारों में एकरूपता लाने का प्रयास करना चाहिए.