Uttarakhand News : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर लगे आय से अधिक संपत्ति के आरोपों पर न्यायालय द्वारा मंत्रिपरिषद को निर्णय लेने का निर्देश देना गंभीर मामला है, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तत्काल निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब भाजपा सरकार के किसी मंत्री पर आरोप लगे हैं,
इससे पहले भी कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं लेकिन राज्य सरकार ने इन आरोपों का संज्ञान नहीं लिया. डॉ प्रतिमा सिंह ने कहा कि मंत्री की आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच होनी चाहिए और मंत्री को तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए. मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी देना चाहिए.
⇒ यह भी पढ़ें : Uttarakhand News : प्रेम प्रसंग के चलते भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, भाई गिरफ्तार